नई दिल्ली। आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। फिलहाल दोनों जगहों पर वोटों की गिनती जारी है। गुजरात की बात करें तो यहां भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। यहां एक बार फिर परंपरा बरकरार है बीजेपी के बाद कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है। वहीं हिमाचल में कांग्रेस को अपने विधायकों की खरीद.फरोख्त का डर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी अपने विधायकों को मोहाली के रेडिसन होटल ले जाने की तैयारी में है। उधर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि हमें ऑपरेशन लोटस का डर नहीं है। 10 सूत्रीय वादा पूरा करेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा, “हालांकि कांग्रेस हिमाचल में कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है, लेकिन कई अन्य सीटों पर कांटे की टक्कर है। हमें चुनाव परिणाम घोषित होने तक इंतजार करना चाहिए।”
Narendra Singh
संपादक