पिथौरागढ़। यहां सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी ने किया। इस दौरान अंडर-17 बाल वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस मौके पर 100 मीटर दौड़ में गौरव कापड़ी ने प्रथम, शिवम बोरा ने द्वितीय और मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर दौड़ में गौरव, सागर, प्रियांशु, 400 मीटर दौड़ में शिवम, नितिन, चंद्र सिंह, 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु दयाल, हरेंद्र, रोहित, 1500 मीटर दौड़ में जीवन, गौरव, हेमंत, 3000 मीटर में जीवन, कमल, लोकेश क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। लंबी कूद में भरत, सुंदर, आयुष, ऊंची कूद में दीपांशु, आयुष, संजीव ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाया। चक्का फेंक में विनोद कुमार और भाला फेंक में कमल भट्ट प्रथम रहे। विजेताओं को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट, दीपक मेहता, कुलदीप, हेमा पांडे, अंकित, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, दीप पाटनी, मनोज वर्मा, गंभीर बोरा आदि मौजूद थे।
Narendra Singh
संपादक