पिथौरागढ़। यहां विषाड़ गांव में पशुपालन विभाग ने आत्मा परियोजना के तहत फार्म स्कूल का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण किसानों को पशुपालन की अहम जानकारियां दी गई हैं। विभाग के सीवीओ डॉ. एसबी पांडे ने कहा पशुपालन किसानों की आय का बेहतर जरिया बन सकता है। कहा कि वैज्ञानिक तरीके अपनाकर किसान अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाता है, लेकिन जानकारी और जागरूकता के आभाव में ग्रामीणों तक वह योजना नहीं पहुंच पाती। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक होने की अपील भी की। गैना कृषि अनुसंधान के वैज्ञानिक जीवन लाल ने पशुओं के पोषण, दुग्ध उत्पादन सहित अन्य जानकारी किसानों के साथ साझा की। इस दौरान पशुपालन, पशुओं में होने वाली बीमारी, बीमारी से बचाव और पशुओं के खानपान को लेकर अहम जानकारियां ग्रामीणों के समक्ष साझा की गईं। इस मौके पर दर्जनों पशुपालकों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज जोशी, पशुधन प्रसार अधिकारी हेमा भट्ट समेत दर्जनों ग्रामीण वहां मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक