मुनस्यारी। पिथौरागढ़ के नामिक गांव में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान खासी संख्या में लोग शिविर का लाभ उठाने पहुंचे। शिविर में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जहां स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वहीं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। खानपान, व्यायाम आदि की जरूरी जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान 147 लोगों का परीक्षण करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया समेत तमाम ग्रामीणों ने विभाग की इस मुहिम की सराहना की और समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की मांग भी की। जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर न होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और छोटी-मोटी समस्या के लिए भी दूर-दराज जाकर इलाज करवाना पड़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की यह मुहिम खासी राहत देने वाली है। इस दौरान डॉ. प्रणिता टोलिया, डॉ. विवेक कुमार, फार्मासिस्ट नवीन चंद्र आर्या, एएनएम कमला शर्मा, तारा गर्ब्याल, बहादुर सिंह धर्मसक्तू समेत कई लोग शिविर में मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक