डीडीहाट। यहां जीआईसी सभागार में आज एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने किया। इस मौके पर जिले व प्रदेश की मैरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले 9 व 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 37 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंडल सिंह कन्याल ने कहा कि इन छात्रों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी मेधावियों से प्रेरणा लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिए। कहा कि आज जिस प्रकार हमारे स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं वह हम सभी के लिए गर्व की बात है। कहा कि इसी प्रकार कठोर मेहनत और लगन से स्कूल के अन्य बच्चे भी आगे बढ़ेंगे तो प्रदेश और जिले के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम का संचालन मनोहर भड़ ने किया। इस मौके पर डाइट प्राचार्य एचआर कोहली, तारा दत्त गुरुरानी, नवीन टोलिया, पुष्कर पांगती, रघुनाथ सिंह चौहान, दुष्यंत सिंह पांगती, गणेश लाल साह, दिनेश गुरुरानी, काशी राम, किशोर लाल साह, ललित भंडारी, दान सिंह कन्याल, सत्यम जोशी, धीरज खड़ायत आदि मौजूद रहे।