पिथौरागढ़। पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान पर्यटक स्थल चंडाक से दूर है। जगह-जगह पड़ी शराब की खाली बोतलें पुलिस के अभियान की पोल रही हैं। नगर से लगे क्षेत्रों में तो बेशक पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम रही है। इससे यहां के लोग अराजक तत्वों के आतंक से परेशान हैं। जिले में पुलिस ने मई के शुरुआत से इवनिंग स्टॉर्म अभियान शुरू किया, ताकि सार्वजनिक क्षेत्रों में शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाई जा सके। बीते एक माह में पुलिस 4 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन नगर से पांच किमी दूरी पर बसे चंडाक में पुलिस का यह अभियान बेअसर साबित हो रहा है। नगरीय क्षेत्र में पाबंदी के बाद अब अधिक संख्या में लोग यहां शराब का सेवन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह होने के कुछ घंटों बाद यहां शराबियों का पहुंचना शुरू हो जाता है। देर शाम तक यहां लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। देवदार के पेड़ों के बीच जगह-जगह अराजक तत्वों ने शराब की खाली बोतलें तोड़ रखी हैं। इससे स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कत उठानी पड़ती है। लोगों ने पुलिस से शराबियों पर लगाम लगाने की मांग की है।
Narendra Singh
संपादक