देहरादून। काशीपुर में बुधवार रात हुए गोलीकाण्ड के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है। गोलीकाण्ड को लेकर जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है वहीं घटना के बाद से यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने आ गई है। डीआईजी नीलेश आनंद (कानून व्यवस्था) ने कहा कि मुरादाबाद पुलिस ने बिना बताए फायरिंग की है। डीआईजी के इस बयान के बाद से यूपी पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की तलाश में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आई यूपी के ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) की पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। संघर्ष में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है। गोली कांड में निर्दोष महिला की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने एनएच को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। वहीं इस मामले में तनाव के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई है। गुस्साए लोगों की इस दौरान अफसरों से तीखी झड़प हुई। भुल्लर की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के 10-12 जवानों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
Narendra Singh
संपादक