देहरादून। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी पर मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए कांग्रेसियों ने आज राजधानी दून में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री बंशीधर भगत के बयान की भी निंदा की गई। प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड पर भाजपा की महिला नेता चुप हैं। भाजपा नेता बंशीधर भगत ने हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का बयान दिया है। महिला अधिकारों तथा जनहित के मुद्दों के प्रति मुखर प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी की आवाज को सत्ता के बल पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। एस्लेहॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई।
Narendra Singh
संपादक