देहरादून। आगामी 14 से 18 दिसंबर तक 11वीं आल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून में किया जायेगा। बता दें कि अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (एआइपीएससीबी) की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यहां खास बात यह है कि उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के नेतृत्व में यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इससे पूर्व उत्तराखंड पुलिस की ओर से आल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबाल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन 14 दिसंबर को पुलिस लाइन, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे जबकि प्रतियोगिता का समापन 18 दिसम्बर को होगा। चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी और असम राइफल्स हिस्सा ले रही हैं। पांच दिवसीय चौंपियनशिप में 334 पुरुष और महिला तीरंदाज भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।
Narendra Singh
संपादक