नई दिल्ली। अपने बोल्ड अंदाज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद इस बार एक नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। हर बार वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली उर्फी ने इस साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने पिंक एंड ऑरेंज कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान उर्फी ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए।
वहीं, उर्फी जावेद के फैंस को फ्लोरल साड़ी में उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं वो पापाराजी को पिज्जा देती दिख रही हैं। वो जैसे ही पोज देने के लिए आगे बढ़ती हैं वैसे ही उनका पल्लू खिसक जाता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है। वीडियो देखकर साफ पता चल रह है कि उर्फी को अपनी साड़ी संभालने में काफी दिक्कत हो रही है।
उर्फी की साड़ी जब बार-बार खिसक रही होती है। तभी उनकी स्टाफ आती हैं और उनकी मदद करती है। इसी साड़ी में एक्ट्रेस ने इस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि भले ही फ्लाइट मिस हो जाए लेकिन मेकअप से मुझे प्यार है। उर्फी जावेद के इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं।
ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है अब ठंड आ गई है। रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि यह चमत्कार कहां से हो गया। एक यूजर ने लिखा, ‘सेफ्टी पिन नहीं थी गरीब के पास…बकवास रवैया।’ रीमा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘उसकी बॉडी को कपड़े पहनने के आदत नहीं है.. तभी कपड़े उड़ रहे हैं।’