नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है। 40 विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों के बीच करीव डेढ़ घंटे चली मीटिंग में अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया गया। अब मुख्यमंत्री का फैसला सीधे दिल्ली से होगा। बैठक में सभी विधायक आए और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। हालांकि बैठक कई घंटों की देरी से शुरू हो पाई। अब सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि सीएम पद के दावेदारों में हो रही खींचतान के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जिन्हें पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय दिया है। कहा जा रहा है कि राज्य के अगले सीएम पर अब वहीं फैसला करेंगी। बैठक के बाद हिमाचल के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है। हालांकि, बैठक से पहले ऐसा नजर नहीं आया। कांग्रेस के लिए जितनी बड़ी चुनौती चुनाव जीतकर सत्ता पाना है, उससे बड़ी चुनौती जीतने के बाद सीएम पद को लेकर होने वाली खंचतान बनती जा रही है। विधायक दल की बैठक से पहले राजधानी शिमला में सूबे में रानी के नाम से लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की है।
Narendra Singh
संपादक