हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव के 29वें संन्यास दिवस पर पतंजलि संन्यास आश्रम के तत्वावधान में 31 मार्च तक 10 दिवसीय संन्यास दीक्षा महोत्सव शुरू हो गया है। राम नवमी पर 40 बालकों और 60 बालिकाओं को बाबा रामदेव संन्यास की दीक्षा देंगे। खबरों की मानें तो 500 युवाओं को आचार्य बालकृष्ण ब्रह्मचर्य की दीक्षा देंगे। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी की उपस्थिति में चैत्र नवरात्र के पहले दिन से संन्यास दीक्षा समारोह शुरू हुआ। रामनवमी को संन्यास दीक्षा के बाद अगले दिन आशीर्वाद कार्यक्रम होगा। स्वामी गोविंद देव ने संन्यास परंपरा में दीक्षित होने वालों को संबोधित करते कहा कि वैदिक परंपरा में सर्वोच्च पुष्प संन्यास है। खबरों की मानें तो दीक्षा समारोह में सरसंघ चालक मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आदि भाग ले सकते हैं।
Narendra Singh
संपादक