रुद्रप्रयाग। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल अगस्त्यमुनि में एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित एक साल नई मिसाल का विमोचन किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं पर धरातल पर कार्य करते हुए पूर्ण किया जा रहा है जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, देश का सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने राज्य सरकार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि सरकार के सफलतम एक वर्ष का कार्यकाल गौरवशाली रहा है जिसमें एक वर्ष में कई विकास कार्यों का संचालन किया गया है। रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक वर्षों में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारते हुए हर वर्ग के विकास के लिए कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं जिसके तहत डबल इंजन की सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर महावीर सिंह पंवार, दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, अरुणा बेंजवाल,संजू जगवाण, विजया देवी, विजय राणा, सविता भंडारी, देवप्रकाश सेमवाल, विनोद राणा, भारत भूषण भट्ट, मयूर दीक्षित, डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, नरेश कुमार, दीपेंद्र सिंह नेगी, केके पंत, मनविंदर कौर, अपर्णा ढौंडियाल, जितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Narendra Singh
संपादक