पिथौरागढ़। यहां द एशियन एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के हितों और उनकी समस्याओं पर मंथन हुआ। कार्यक्रम में खासी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्रानंद ने कहा कि बच्चों का र्स्वागींण विकास हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा तत्पर रहता है। बच्चों को हर क्षेत्र में आगे रखने के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज चलाई जाती हैं। बताया कि स्कूल ने पहले से ही बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के प्रयास किए हैं और यही कारण है कि आज स्कूल से पढ़े बच्चे बढ़े-बढ़े पदों पर रहकर स्कूल के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि खेल जगत भी यहां के बच्चे लगातार आगे रहते हैं। इस दौरान आगामी 19 जून से होने जा रहे योग महोत्सव की जानकारी भी अभिभावकों को दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य यशोदा पाठक, प्रधानाचार्य एमएस बोरा, उप प्रधानाचार्य मयंक चंद, समन्वयक निर्मला कापड़ी, शिवांगी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।