पिथौरागढ़। एक तरफ भीषण गर्मी की मार वहीं दूसरी तरफ जल संकट ने ग्रामीणों की मुश्किलें को बढ़ा दिया है। पहाड़ों पर इन दिनों अधिकांश जगहों पर जल संकट गहराया हुआ है, लोग कई-कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां कुमौड़ खलगढ़ा क्षेत्र में लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और लोगों को कई-कई किलोमीटर दूर जाकर पानी मिल रहा है, ऐसे में जानवरों के लिए पानी कहां से उपलब्ध कराएं इसको लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है। पानी संकट को लेकर महिलाओं में जल संस्थान के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है। आज दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कहा गया कि कुमौड़ खलगढ़ा में पुराने कनेक्शन से पानी की सप्लाई होती है लेकिन बीते कुछ दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कई बार वे विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे चुके हैं, बावजूद इसके उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
Narendra Singh
संपादक