रुद्रप्रयाग। आज थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। सुबह करीब 9 बजे मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशर्वाद लिया। इससे पहले विगत दिवस उन्होंने उत्तराखंड में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला ने थलसेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ प्राकृति सौंदर्य का लुत्फ भी उठाया।
बता दें कि सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे पहली बार सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का दौरा किया। यहां उन्होंने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में एलएसी पर तैयारियों का जायजा लिया और स्थानीय कमांडरों से सैन्य तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने फारवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों का हौसला भी बढ़ाया।