रुद्रप्रयाग। एक तरफ जंगलों की आग से निपटने के लिए वन विभाग दिन-रात एक किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ जंगलों में भड़की आग के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं। लगातार प्रशासन द्वारा लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि जंगलों में आग लगाते हुए पकड़े जाने पर कार्यवाही की जायेगी, लेकिन फिर भी असामाजिक तत्व सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ ऐसे ही मामले में मयाली-घनसाली मोटर मार्ग से वन विभाग ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने चलते वाहन से जलती हुई तिल्ली को जंगल की ओर फंेका, जिससे वहां आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मियों की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ के लिए उसे रोक लिया। जब वन विभाग ने युवक को रोका तो वह कर्मियों से उलझ गया और अभद्रता करने लगा। इसके बाद वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय लाए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि कई लोग जान बूझकर जंगलों में आग लगा रहे हैं जिससे वन संपदा व वन्य जीवों को नुकसान पहुंच रहा है। बताया कि अभी तक चार स्कूली बच्चों सहित सात लोगों के खिलाफ जंगल में आग लगाने के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है।