देहरादून। मेयर से अभद्रता के मामले में पार्षदों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में कार्यवाही न होने से गुस्साए पार्षदों ने आज नगर आयुक्त मनुज गोयल के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पार्षदों का कहना था कि निगम प्रबंध पार्क से तत्काल गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद के नाम का बोर्ड हटवाए। इस दौरान पार्षदों ने सोनिया आनंद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि सोनिया आनंद और उनके साथियों पर बगैर अनुमति के मेयर कक्ष में घुसने और अभद्रता करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से ही पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं इस मामले में नगर आयुक्त ने कहा कि पार्क की एनओसी निरस्त हो चुकी है ऐसे में वहां जल्द निगम का बोर्ड लगवाया जायेगा। उन्होंने पार्षदों से शांति से मामले को सुलझाने की बात कही। वहीं पार्षदों ने दो टूक कह दिया कि जबतक निगम प्रबंध पार्क से सोनिया आनंद के नाम का बोर्ड नहीं हटता तबतक वह चुप नहीं बैठेंगे।
Narendra Singh
संपादक