पिथौरागढ़। देशभर में आज मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड में भी मजदूर दिवस की धूम देखने को मिल रही है। जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है। पिथौरागढ़ में भी मजदूर दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाया गया। इस दौरान मजदूरों को विधिक जानकारी दी गई। यहां रामलीला मैदान में आयोजित शिविर में प्राधिकरण के जिला रिटेनर लॉयर मोहन सिंह नाथ ने मजदूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने किसी भी प्रकार की विधिक आवश्यकता होने पर मजदूरों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क करने को कहा है। वहीं जिलेभर में मजूदर दिवस पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान कई जगहों पर मजूदरों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान चंचल राम, राजेंद्र बल्लभ भट्ट, निर्मला पांडे, हेमा कापड़ी, गीता बिष्ट, लक्ष्मी जोशी आदि मौजूद थे।
Narendra Singh
संपादक