पिथौरागढ़। जनपद में बारिश का दौर लगातार जारी है, बारिश से यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात यह हैं कि बारिश के चलते लगातार मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं और नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। पिथौरागढ़ में 17.20 तो धारचूला में सबसे अधिक 31 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। गंगोलीहाट में 4, बेरीनाग 7.50, डीडीहाट में 20.60, मुनस्यारी में 12.50 एमएम बारिश हुई। उधर बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। मार्ग अवरूद्ध होने के चलते लोगों को आवाजाही करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।