पिथौरागढ़। जीएसटी के विरोध में आज व्यापारियों ने डीडीहाट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी और जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की गई। कहा गया कि सरकार व्यापारियों के साथ ही आम जनता पर भी बोझ डालने का काम कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
व्यापार संघ अध्यक्ष शेर सिंह साही के नेतृत्व में रामलीला मैदान में एकत्र हुए व्यपारियों ने जीएसटी का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा सरकार ने खाद्य पदार्थों में पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है, जो बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से पहले से ही महंगाई से जूझ रहे आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। साथ ही इससे कारोबार भी प्रभावित होगा, जिसका नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ेगा। कहा सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देने के प्रयास करने चाहिए। लेकिन सरकार महंगाई से राहत देने के बजाए जनता को पर और अधिक बोझ लादने का काम रही है, जिसके खिलाफ आवाज उठाई जायेगी।