पिथौरागढ़। जनपद में बारिश के बाद अभी कई मार्ग बंद हैं। हांलाकि संबंधित विभागों द्वारा सड़कों से मलबा आदि हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन मार्ग बंद होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर बारिश से नदियों का जलस्तर भी खासा बढ़ा है। काली नदी चेतावनी स्तर से उपर बह रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक फिलहाल एनएच व एसएच खुले हैं, जबकि 13 ग्रामीण सड़कों पर मलबा व बोल्डर गिरने से आवाजाही पूरी तरह ठप है। इन सड़कों के बंद रहने से 20 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है सड़कों के बंद रहने से लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उधर जिले में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गई हैं। काली नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बहने लगी है। इसका चेतावनी स्तर 889 मीटर है जबकि यह 889.30 मीटर पर बह रही है। वहीं गोरी 604 मीटर पर बह रही है जबकि इसका चेतावनी स्तर 606.80 मीटर है। सरयू का चेतावनी स्तर 452 मीटर है जबकि यह 446.50 मीटर पर बह रही है।