पिथौरागढ़। धार्मिक, पर्यटन व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस ने मिशन मर्यादा अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत उन लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है जो सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी और नशे में हुड़दंग मचाते हैं। इसी अभियान के तहत पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। बता दें कि पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर क्षेत्राधिकारी पिथौरगढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण मिशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने 39 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी। उच्चाधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण व पर्यटन स्थल को दूषित करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
Narendra Singh
संपादक