पिथौरागढ़। पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों में कई लोगों की जान जा रही है, बावजूद इसके लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसा धारचूला तहसील की दारमा घाटी में हुआ है। यहां एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक स्थानीय युवक के मौत होने की खबर सामने आ रही है जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक वाहन आज दारमा घाटी के पास से गुजर रहा था तभी अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क निर्माण का कार्य करा रहे सीपीडब्लूडी के ठेकेदार का बताया जा रहा है। उधर घटना की सूचना सीपीडब्ल्यूडी के एई अनिल बनग्याल ने प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक स्थानीय बताया जा रहा है। फिलहाल मृतक और घायलों के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Narendra Singh
संपादक