पिथौरागढ़। यहां बडौली गांव में युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए न केवल लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया बल्कि एक बड़ा संदेश देने का काम भी किया। इस दौरान युवाओं ने गांव के आंतरिक पैदल मार्गो, पानी के धारों में सफाई की। युवाओं ने कहा बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद पैदल रास्ते मलबे से पट गए थे। साथ ही पानी के स्रोतों में गंदगी हो गई। इसे देखते हुए उन्होंने सफाई करने का निर्णय लिया। युवाओं ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। कहा कि देश में स्वच्छता अभियान की अलख जगी है और यह अभियान तभी सफल होगा जब सब लोग इसमें सहयोग करेंगे। कहा कि हम सभी को स्वच्छता अभियान में हर समय सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर मनोज भट्ट, मुकेश भट्ट, नरेंद्र भट्ट, रोहित भट्ट, दीपक भट्ट, लोकेश भट्ट, संतोष भट्ट, विजय भट्ट, प्रवेश भट्ट, गौरीशंकर भट्ट, उमेश भट्ट, पवन भट्ट आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक