पिथौरागढ़। क्या आप अपने नाबालिग बच्चों को बाइक या स्कूटी चलाने से मना करते हैं अगर नहीं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि आपकी यह लापरवाही आपके जेब पर भारी पड़ सकती है। पिथौरागढ़ पुलिस अब नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपनाते हुए उनके अभिभावकों का लंबा-चौड़ा चालान कर रही है। यहां डीडीहाट में पुलिस ने स्कूटी सवार नाबालिग के अभिभावक का 25 हजार रूपए का चालान काटा है। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आवाजाही कर रहे एक स्कूटी को रोका। जांच के दौरान स्कूटी सवार नाबालिग निकला। पुलिस ने नाबालिग के अभिभावक को कोतवाली बुलाया और भादवि की धारा 3/4, 181, 184, 194, 199ए, 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर 25 हजार का चालान काटा। साथ ही स्कूटी को भी सीज किया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जिले भर में पुलिस ने 45 वाहन स्वामियों के चालान काटे हैं।
Narendra Singh
संपादक