पिथौरागढ़। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, भारी बारिश के चलते यहां 14 सड़कें बंद बताई जा रही है। सड़कें बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। बारिश से नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है, हालात यह हैं कि भूस्खलन और बारिश से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। थल-मुनस्यारी सड़क 10 घंटे से अधिक समय तक बंद रही। जिसके चलते पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। उधर थल मुनस्यारी सड़क भारी बारिश के चलते झेकला और नाचनी के नयाबस्ती में मलबा आने से बंद हो गया। इस दौरान रसियापाटा मोरी, मसूरीकांडा-होकरा, गिनीबैंड-समकोट, बांसबगड़-धामीगांव, सेलमाली-विचना, कालिका-खुमती मार्ग में यातायात ठप हो जाने से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क शेष जिले से पूरी तरह कट गया। बताया जाता है कि मुनस्यारी में 11 और धारचूला में 12 गांवों को जोड़ने वाले पैदल रास्ते भी आपदा में ध्वस्त हो गए है।