पिथौरागढ़। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से गुस्साए कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। आज कांग्रेस अनुसूचित महिला जिलाध्यक्ष सीमा भारती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विषाड़ क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना गया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रदेश सरकार जनहित में योजनाओं को धरातल पर उतारने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। विषाड़ गांव में आज भी कई परिवारों के पास शौचालय नहीं है और जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर में नल लगाए हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आता है। कहा कि ग्रामीणों की ये मूलभूत समस्याएं सरकारी दावों के पोल खोलती है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि ग्रामीणों को हर सुविधा उपलब्ध हो सके। कहा कि अगर शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रशासन के खिलाफ भी खासी नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर नीरज सौन, अनिल कुमार, मनोज कुमार, अनिल विश्वकर्मा, पंकज कुमार, कमल कुमार, गोपाल राम, भुरकुली देवी, गीता देवी, सोबन राम, दीपक राम, दिनेश राम, गंगा राम, जीवन राम, हरीश राम, गोविंदी देवी आदि मौजूद रहे।