पिथौरागढ़। जनपद में बारिश के चलते सात से अधिक सड़कें अभी भी बंद बताई जा रही हैं, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर बारिश का दौर अभी रूकने वाला नहीं दिख रहा है, मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। उधर मुनस्यारी में भारी बारिश से एक मकान की सुरक्षा दीवार ढह गई, जिससे मकान आपदा की जद में आ गया है। बताया जा रहा है कि मकान के आगे लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे परिवार दहशत में है। हांलाकि सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई है। उधर शनिवार को जौलजीबी मुनस्यारी सड़क बारिश के बाद दरकोट के समीप बंद हो गई। इस सड़क के बंद हो जाने पर यात्री वाहनों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अब भी बोगार-बोकटिया, सानखेत-सल्टी, बोकटा-भंडारीगांव रजवार सड़क बंद हैं। इन सड़कों के बंद रहने से बड़ी आबादी को यातायात की सुविधा से वंचित होना पड़ा है।