पिथौरागढ़। जनपद में बारिश का दौर लगातार जारी है, रूक-रूक कर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें खासी बढ़ा दी हैं। बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है वहीं नदियों का बढ़ता जलस्तर भी डराने लगा है। बारिश के चलते काली नदी उफान पर है और चेतावनी लेवल से ऊपर बह रही है। धारचूला में काली नदी का चेतावनी लेवल 889 है, जबकि नदी 889.15 पर बह रही है। नदी के तेज प्रवाह को देख तट पर बसे लोगों में भय बना हुआ है। उधर बारिश के चलते अब भी कई मार्ग बंद बताए जा रहे हैं। इस दौरान बांसबगड़-कोटा प्रंदहपाला सहित जनपद के आठ ग्रामीण सड़कों में 48 घंटे बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हुई है। इन सड़कों के बंद रहने से हजारों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकारी मशीनरी की सुस्ती के चलते ग्रामीण कई किमी पैदल चलकर खाद्य सामाग्री घर तक पहुंचाने को मजबूर हैं।
Narendra Singh
संपादक