पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड पुलिस को मित्र पुलिस भी कहा जाता है और कई ऐसे मौकों पर उत्तराखण्ड पुलिस के जवान मित्रता निभाते हुए लोगों की मदद करते हुए भी नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही आज पिथौरागढ़ में देखने को मिला। यहां कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक महिला को ए पॉजीटिव रक्त की आवश्यकता थी। परिजन रक्त के लिए इधर.उधर भटकते रहे, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। सूचना मिलने पर कांस्टेबल दीपक आर्या ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और प्रसूता की जान बचाई। परिजनों ने पुलिस कर्मी का आभार जताया है।