पिथौरागढ़। जिले में लगातार हो रही बारिश से खासी परेशानियां खड़ी हो गई हैं। बारिश के चलते थल-मुनस्यारी सहित 11 सड़कें बंद हैं जिससे यातायात प्रभावित हो गया है। इन सड़कों के बंद रहने से 1 लाख से अधिक की आबादी खासी परेशान है। 40 से अधिक गांवों का शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। थल-मुनस्यारी सड़क में ट्रक फंसने से आवाजाही पूरी तरह ठप है। यहां 50 से अधिक यात्री, पर्यटक व माल वाहक वाहन फंसे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां भी लगातार झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन के चलते कई मार्ग अवरूद्ध हुए पड़े हैं। नदियों के उफान से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।