पिथौरागढ़। देवभूमि खेल चेतना यात्रा के तहत आज खिलाड़ियों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताते हुए खिलाड़ियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। कहा गया कि नशा न केवल हमारे जीवन को खराब करता है, बल्कि इसका असर समाज पर भी पड़ता है। कहा कि नशा समाज को खोखला करने का काम करता है। खिलाड़ियों ने युवाओं से खेलों के प्रति रूचि रखने को भी कहा। कहा कि खेल जगत में जाकर हम न केवल अपना कैरियर बनाते हैं बल्कि इस फिल्ड में जाने से हम देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। इससे पहले रामलीला मैदान सदन में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज कै. देवी चंद्र, राजेन्द्र सिंह जेठी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में युवा खिलाड़ी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, भूतपूर्व प्रसिद्ध खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, ओलम्पिक संघ व खेल संघ के पदाधिकारी 500 से अधिक लोग शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक