शनिवार को बाबा विश्वनाथ की डोली पुरानी बाजार स्थित शिवालय मंदिर,मालदार भवन,एशियन एकेडमी,गुरना मंदिर पहुंची। जहां बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली का पिथौरागढ़ में भव्य स्वागत किया। ढोल दमाऊ के साथ यात्रा का स्वागत कर लोगों ने डोली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने डोली के आगमन पर भजन कीर्तन किए।
यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा का 23 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के साथ-साथ विश्व शांति की कामना है। अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ लोगों को बाबा विश्वनाथ जगदीशिला के महत्व के बारे में जानकारी दी जाती है। एक महिने के भम्रण के दौरान यात्रा दस हजार से अधिक दूरी तय करेगी। गंगा दशहरे के दिन इसका समापन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, किरन मालदार, प्रधान कुंडल महर, होशियार सिंह, मुकेश पंत, प्रदीप थापा, भुवन जोशी, दीपक लुंठी, गजेंद्र वल्दिया, त्रिलोक बिष्ट, हरीश कुमार शामिल रहे।