पिथौरागढ़। बालश्रम और भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के उद्देश्य से आज घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर लोगों से बालश्रम का विरोध करने और बच्चों को भिक्षा न देने की अपील की गई। कहा गया कि भिक्षा देने के बजाए बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। वहीं कहा गया कि बालश्रम को रोकते हुए बच्चों का बेहतर भविष्य बन सके इसलिए उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इस मौके पर सोसायटी के बच्चों ने नगरपालिका, सिमलगैर, गांधी चौक सहित बाजार के अन्य विभिन्न हिस्सों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करते हुए भिक्षा न देने की अपील की। साथ ही लोगों से बच्चों से मजदूरी न कराने को कहा। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया।
Narendra Singh
संपादक