पिथौरागढ़। पहाड़ों पर बारिश का कहर लगातार जारी है, बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं भूस्खलन से लोग दहशत में जीने को मजबूर हो रहे हैं। यहां मुनस्यारी के मवानी-दवानी में बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग चोटिल हो गए। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुनस्यारी के मवानी दवानी में शनिवार देर शाम भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। बंगापानी बाजार से अपने घर जा रहे बुजुर्ग आन सिंह 60 भूस्खलन की चपेट में आने से गहरी खाई में गिर गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बमुश्किल खाई से निकाला और उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवानी दवानी ले गए। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। प्रधान मुन्नी देवी ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पीड़ित को उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग की है।
Narendra Singh
संपादक