पिथौरागढ़। आज यहां डीडीहाट विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चुफाल ने कर्मचारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर व्यापक चर्चा की। कहा गया कि सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए लंबित कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाये। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास हो इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में कर्मचारियों व अधिकारियों को भी विकास कार्यों में विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विनोद राम, शुभम राज्य, हरीश सेक्रियाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Narendra Singh
संपादक