पिथौरागढ़। पुलिस द्वारा जागरूक करने के बावजूद भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसे लापरवाही कहें या फिर पुलिस की जागरूकता की अनदेखी जो भी प्रदेश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, हांलाकि उत्तराखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक्शन लेते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करती है, लेकिन क्या वजह है कि जागरूक किए जाने के बावजूद लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पिथौरागढ़ के बुंगाछीना का है। यहां के निवासी ईश्वरी दत्त शर्मा ने पिछले दिनों एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने एप डाउनलोड कराने के नाम पर उनके खाते से 22 हजार 145 रूपए ठग लिए। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पूरी रकम रिकवर करते हुए पीड़ित को वापस लौटा दी। रकम वापस आने पर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आई और उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया। उधर पुलिस ने आमजन से अनजान कॉल पर विश्वास करके अपने बैंक एकाउंट की निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति को शेयर न करने को कहा है। साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने को कहा है। रकम लौटाने वाली टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक