पिथौरागढ़। वेतन निर्धारण और पुराने बिलों का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान सरकार पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की गई। कहा गया शासन-प्रशासन द्वारा तरह-तरह के नियम जारी कर विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इससे पहले सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेता खाद्य पूर्ति विभाग पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा बार-बार सरकार उन्हें झूठा भरोसा देकर गुमराह कर रही है। कहा कि जब तक सरकार विक्रेताओं को उचित मानदेय, नेट खर्च स्वीकृत नहीं होने तक पर्वतीय क्षेत्रों को बायोमेट्रिक प्रणाली से दूर रखने, विक्रेताओं का खाद्यान्न का लाभांश बढ़ाने, हर राजकीय खाद्यान्न भंडार में धर्मकांटा स्थापित करने, विक्रेताओं का सामूहिक जीवन बीमा करवाने सहित भंडार से दुकान तक किराया, भाड़े में वृद्धि व विक्रेता की मृत्यु होने पर लाइसेंस परिजनों को देने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती वे राशन वितरित नहीं करेंगे। कहा कि अपनी मांगों को लेकर उनकी आंदोलन जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।