पिथौरागढ़। एनएचएम स्टॉफ नर्सों का कार्य बहिष्कार 10वें दिन भी लगातार जारी है। यहां टकाना स्थित रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन कर रही संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करने व भर्ती प्रक्रिया वर्षवार शुरू करने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा प्रदेश में एक दशक से अधिक समय से स्टाफ नर्सो के पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं। सालों से वे रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है। कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है। कहा कि उनकी जायज मांगों को हर किसी का समर्थन मिल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा लगातार मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चेताते हुए कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर वह आंदोलन को उग्र रूप देंगे। इस मौके पर मंजुला, हिना, भावना, नईम अंसारी, प्रियंका, उषा, राहुल आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक