पिथौरागढ़। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व छिपलाकेदार सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के अध्यक्ष केशर सिंह धामी के नेतृत्व में सस्ता गल्ला विक्रेता एकत्र हुए और एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा गया कि प्रदेश सरकार विक्रेताओं के लाभांश को बढ़ा नहीं रही है। उन्होंने दुकान तक ढुलान भाड़ा बढ़ाने, खाद्यान्न भंडार से राशन तौलकर देने व सस्ता गल्ला विक्रेताओं को सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की। कहा कि पिथौरागढ़ में धरने पर बैठे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को समर्थन देते हुए वह राशन का वितरण नहीं करेंगे। कहा गया कि लगातार सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा अपनी मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है बावजूद इसके उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है। कहा कि इसी प्रकार सरकार ने उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा।
Narendra Singh
संपादक