पिथौरागढ़। जिले में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने जाजरदेवल क्षेत्र में तीन पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उधर पुलिस के अभियान से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार वड्डा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चैकिंग अभियान चला रहे थे तभी दार्चूला नेपाली निवासी व्यक्ति के पास शराब बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम में हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु अमित कुमार शामिल रहे। उधर नशे के काराबोर को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चेताते हुए कहा कि जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। कहा गया कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर नशा कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है और ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Narendra Singh
संपादक