डीडीहाट। यहां ब्लाक सभागार में हुई भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने, पार्टी की रीतियों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने आदि विषयों पर मंथन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक विशन सिंह चुफाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पार्टी हित में कार्य करने का आहवान किया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र वल्दिया की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि विधायक चुफाल ने कहा कि प्रदेश की जनता की ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर दोबारा सत्ता में काबिज किया है। कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए कार्यकर्ता जन-जन तक पार्टी की नीतियों व रीतियों को पहुंचाए और हर किसी की समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। कहा कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार ऐतिहासिक फैसले लेते हुए जनहित में योजनाओं को धरातल पर उतार रही है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आज विदेशों में भारत का डंका बज रहा है तो इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में पहले भी प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हुए और आगे भी ऐतिहासिक कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूरन खोलिया, मंडल महामंत्री बीबीएस कन्याल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक