थल। अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है, युवा वर्ग लगातार इसके विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। आज मुवानी घाटी के युवाओं ने इस योजना का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कहा कि केन्द्र सरकार इस योजना को लागू करके देश के युवाओं के साथ धोखा करने का काम कर रही है। आज युवा पीढ़ी में सरकार के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है बावजूद इसके सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही है।
इससे पहले युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव कमलदीप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में युवा मुख्य बाजार में एकत्र हुए। यहां युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। कहा गया कि एक तरफ तो मोदी सरकार अच्छे दिनों, युवाओं को रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ ऐसी योजनाओं को लाकर युवाओं के साथ धोखा करने का काम करती है। कहा कि देश का युवा पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है और अब केन्द्र सरकार की योजना ने युवाओं की पीठ पर छुरा भौंकने का काम कर रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा किया जा रहा छल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Narendra Singh
संपादक