बेरीनाग। आज यहां तहसील कार्यालय में एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ आमजन भी अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा। इस मौके पर लोगों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए समाधान किए जाने की मांग उठाई। कहा गया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि एक तरफ गर्मी का सीजन चल रहा है वहीं जल संकट उत्पन्न होने से परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। कहा गया कि अगर उक्त समस्या का समाधान समय पर नहीं किया गया तो आगे मुश्किलें और बढ़ सकती है। इस मौके पर अन्य समस्याओं को लेकर भी लोग पहुंचे हुए थे। समस्याओं को सुनने के बाद एसडीएम शुक्ला ने अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पानी की समस्या का निस्तारण समय पर करने को कहा।