पिथौरागढ़। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ अभियान चलाते हुए अवैध नशा कारोबारियों को चिन्हित कर कार्यवाही कर रहे हैं, जिससे नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में पुलिस ने 14 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चंडाक क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बांस निवासी व्यक्ति के पास से अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।टीम में कांस्टेबल गोविंद सिंह शामिल रहे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा और कारोबारियों से सख्ती से निपटा जायेगा।
Narendra Singh
संपादक