पिथौरागढ़। आज यहां सरस्वती देवसिंह विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षक शंकर लाल विश्वकर्मा को विदाई दी गयी। समारोह में वक्ताओं ने शिक्षक विश्वकर्मा के अबतक के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। कहा कि उन्होंने हमेशा बच्चों को सही राह पर चलने की शिक्षा दी। बता दें कि शिक्षक शंकर लाल विश्वकर्मा का अन्यत्र स्कूल में स्थानांतरण हुआ है और वह प्रधानाचार्य बन गए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने कहा समाज शास्त्र के प्रवक्ता विश्वकर्मा एक कर्मठ शिक्षक हैं। उन्होंने विद्यायल में डीएलएड प्रशिक्षणए विधिक सेवा का कार्य के लिए अपना पूरा सहयोग दिया। प्रबंधन ने विश्वकर्मा को प्रधानाचार्य बनने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर सुभाष ओझा, अशोक गिरी, महेंद्र भंडारी, अशोक मेहता, बसंती जोशी, भुवन उप्रेती, भीम नाथ, गौरव, किशन, ललित, शान्ति, खीमा देवी, बसंती जोशी, मुक्ता वर्मा आदि मौजूद थे।
Narendra Singh
संपादक