गंगोलीहाट। गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट भी गहराने लगा है, हालात यह हैं कि कई जगहों पर ग्रामीणों को पानी के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संकट ने लोगों के पसीने छुटवाए हुए हैं। पिथौरागढ़ जिले के सबसे बड़े गांव टिमटा चमडूंगरा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। और यहां के लोगो को पानी के लिए 3 किलोमीटर दूर शौल दुवा जाना पड़ रहा है । ग्रामीणों का पूरा दिन अपने व मवेशियों के लिए पानी ढोने में ही लग जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार करीब दस दिन बाद भी पानी न आने से लोग परेशान हैं ग्रामीणों के अनुसार 10 दिन बाद गंगोलीहाट से जलसंस्थांन का पानी का टैंकर गांव में पंहुचा जिसमे आधे लोगों को ही पानी मिल पाया, आधे लोग खाली बर्तन लेकर निराश होकर घरों को लौटे। इधर जल संकट उत्पन्न होने से ग्रामीणों में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान नियमित पानी टैंकर उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को कई-कई किलोमीटर जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जोगा सिंह, दीवान सिंह, जगदीश राम, पार्वती देवी, राजेंद्र प्रसाद, गीता देवी, कमला देवी, मोहिनी देवी, शंकरलाल, जीवन सिंह, भगवान सिंह आदि ने रोष व्यक्त किया है।