पिथौरागढ़। यातायात नियमों को उल्लंघन और दोपहिया वाहनों में स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में टकाना स्थित एसपी कार्यालय के पास दोपहिया वाहनों में स्टंटबाजी कर रहे दो बाइक सवारों को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवा पुलिस कार्यालय के पास ही स्टंट कर रहे थे, तभी एचसीपी भूपाल कार्की के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए बाइकों को सीज कर दिया। उधर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने युवाओं से स्टंटबाजी से बचने की बात कही।
उधर एक अन्य मामले में थल पुलिस ने एक वारंटी को पकड़ा है। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भादवि की धारा 138 एनआई एक्ट के वारंटी बुंगाछीना म्योली निवासी सन्तोष नगरकोटी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
Narendra Singh
संपादक