पिथौरागढ़। कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन 29वें दिन भी लगातार जारी है। इस दौरान नौकरी बहाली की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने नगर के टकाना रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया। कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा गया कि जब कोरोनाकाल चल रहा था तब उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की देखभाल की थी, लेकिन जब कोरोना के मामले कम हुए तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग मनमानी पर उतारू है और इस मनमानी के खिलाफ वह उग्र आंदोलन करेंगे। कहा गया कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो युवाओं को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर राजेश, पवन, हेमा, स्तुति, कमला, रंजना, भागीरथी, मोहित, कुंडल आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक